जियोनी मैराथन M5 लाइट स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात है इसकी बैटरी इसमें 4,000mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि, कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 40 घंटे का टॉकटाइम और 39 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 लाइट पेश कर सकती है. अभी पिछले हफ्ते कंपनी ने मैराथन M5 लाइट को चीन में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 999 यूआन (लगभग Rs. 10,200) है.
आपको बता दें कि, जो ताज़ा जानकारी सामने आई है वो फोनरेडार पर दी गई है. इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि, जियोनी मैराथन M5 लाइट जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है.
जियोनी मैराथन M5 लाइट स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात है इसकी बैटरी इसमें 4,000mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि, कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 40 घंटे का टॉकटाइम और 39 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है.
अगर जियोनी मैराथन M5 लाइट स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की IPS HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट्स मीडियाटेक MT6735 1.3GHZ क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ ऑटोफोकस वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE तकनीक के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB 2.0 फीचर्स मौजूद हैं.
गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 प्लस और मैराथन M5 एन्जॉय एडिशन को भारतीय बाज़ार में पेश किया है.