यह स्मार्टफ़ोन 64 बिट 1.5GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट, माली T720 GPU और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 एन्जॉय पेश किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब Rs. 20,400) है और यह कंपनी की शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है.
जियोनी मैराथन M5 एन्जॉय स्मार्टफ़ोन में यह स्मार्टफ़ोन मैटल बॉडी से लैस है. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को फ्रंट पैनल पर दिया गया है. यह होम बटन पर मौजूद रहेगा. स्कैनर की मदद से स्मार्टफोन को 0.5 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकेगा.
अगर जियोनी मैराथन M5 एन्जॉय स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD 2.5D TFT IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी है 267ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 64 बिट 1.5GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट, माली T720 GPU और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें LED फ्लैश और CMOS सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि यह 52 घंटे तक का टॉक टाइम और 775 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी.
मैराथन M5 एन्जॉय स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित अमिगो 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है जो 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आएगा. इसका डाइमेंशन 155x76x9 मिलीमीटर है और वज़न 200 ग्राम.