5000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ Gionee M7 Power भारत में इस दिन होगा लॉन्च

5000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ Gionee M7 Power भारत में इस दिन होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है ये स्मार्टफोन

चीनी हैंडसेट निर्माता Gionee ने भारत में अपने M7 Power स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए मीडिया को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है. कंपनी 15 नवंबर को Gionee M7 Power स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. Gionee M7 Power को पहले चीन में लॉन्च किया गया था. Gionee M7 Power की 2 खास फीचर्स हैं, 5000mAh बैटरी है और 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ डिस्प्ले.

Gionee M7 Power  चीन में CNY 1,999 (लगभग 20,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था, और भारतीय बाजार में इसकी कीमत इतनी ही होने की उम्मीद की जा सकती है. इस फओन के ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में आने की उम्मीद है. आगामी Gionee M7 Power स्मार्टफोन के Oppo F5 और Vivo V7+.जैसे स्मार्टफोंस से प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है.

Gionee M7 Power  6 इंच के 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ फुल HD डिस्प्ले से लैस है. यह 4GB  रैम और 64GB  इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 एसओसी द्वारा संचालित है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.  यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित Amigo OS 5.0 पर चलता है. ये फोन हाइब्रिड डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट करता है.

ये स्मार्टफोन 13MP के रियर कैमरा LED फ्लैश से लैस है और 8MP फ्रंट कैमरा है. M7 Power में फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मौजूद है. हैंडसेट के बैकसाइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है. 

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo