Gionee M7 Power स्मार्टफोन 28 सितम्बर को होगा लॉन्च

Gionee M7 Power स्मार्टफोन 28 सितम्बर को होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

कंपनी का दावा है कि M7 Power में फुल व्यू डिस्प्ले से भी बढ़ी डिस्प्ले मौजूद होगी.

कंपनी ने घोषणा की है कि 28 सितम्बर को बैंगकोक में Gionee M7 Power लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि M7 Power में फुल व्यू डिस्प्ले से भी बढ़ी डिस्प्ले मौजूद होगी. 

Gionee ने Weibo पेज पर नया टीज़र शेयर किया था और इससे इस बात की पुष्टि हुई अहि कि Gionee M7 Power 28 सितम्बर को लॉन्च होगा. यह Gionee M7 का एक दूसरा वेरिएंट हो सकता है और इसके नाम से पता चलता है कि इसकी बैटरी कैपेसिटी पर ज़्यादा ज़ोर दिया गया है. आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी डिस्काउंट

अगर Gionee M7 की बात की जाए तो अभी तक इसकी लॉन्च की तारिख के बारे में पता नहीं चला है. Gionee ने सिर्फ इतना कहा है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही आ रहा है. बेंचमार्क की लिस्ट के अनुसार, Gionee M7 स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलेगा और सिंगल सिम सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल HD (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद होगी जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी. इसके अलावा यह स्मार्टफोन लेटेस्ट 2.3GHz मीडियाटेक हेलिओ P30 SoC, 6GB रैम और ARM माली-G71 GPU से लैस होगा.  

Gionee M7 में 64GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा. ऑप्टिक्स की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा उपलब्ध होगा जो ऑटोफोकस और फ़्लैश सपोर्ट के साथ आएगा. इसके साथ ही इसमें, 4K वीडियो, फेस डिटेक्शन, HDR फोटो और टच फोकस जैसे फीचर्स शामिल होंगें. फ्रंट के लिए इसमें एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आएगा. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन NFC, GPS, Wi-Fi, और ब्लूटूथ सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन में एक्सेलरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसरो, डिजिटल कम्पास, गायरोस्कोप, पैडोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर उपलब्ध होंगें. 

आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी डिस्काउंट

सोर्स, इमेज सोर्स 

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo