Gionee M6s Plus 6.0 इंच डिस्प्ले और 6020mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Gionee M6s Plus 6.0 इंच डिस्प्ले और 6020mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

Gionee M6S Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर मौजूद है.

चीन की फोन निर्माता कंपनी Gionee ने अपनी बैटरी सेंट्रिक M सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस डिवाइस को Gionee M6S Plus नाम दिया गया है. यह स्मार्टफोन दिसंबर में लॉन्च हुए M2017 स्मार्टफोन का फॉलोअप है. 

Gionee की इस डिवाइस में 6 इंच AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन मौजूद है. अभी यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इस डिवाइस का रिजल्यूशन  1920 x 1080p है. 

ionee M6S Plus में 6GB रैम मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 64GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प मौजूद हैं. Gionee M6S Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर मौजूद है.  

इस डिवाइस में एक 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है जो कई ब्यूटिफिकेशन मोड सपोर्ट करता है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

इसके अलावा इस डिवाइस में 4G, ब्लूटूथ 4.0, वाई फाई, GPS, माइक्रो यूएसबी 2.0 मौजूद है. इस डिवाइस की थिकनेस 8.25mm और वजन 215 ग्राम है. इसके अलावा इस डिवाइस में 3.5mm जैक मौजूद है. इस डिवाइस की कीमत Rs 35,000 है. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo