जिओनी ने चीन में अपने बेहद शानदार बैटरी वाले दो नए स्मार्टफोंस को पेश किया है. इन दोनों ही स्मार्टफोंस के बारे में काफी समय से चर्चा चल रही थी.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Bose SoundTouch 10 Review Video
जिओनी M6 स्मार्टफ़ोन में 5000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है इसके साथ ही अगर बात करें जिओने M6 प्लस में 6020mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है. इसके अलावा ये दोनों ही स्मार्टफोंस 9V2A ड्यूल चार्ज चिप्स के साथ आये हैं और कंपनी के अनुसार ये चिप फास्टर, सेफ़र और कूलर होने के साथ साथ चार्जिंग में भी बढ़िया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि आप जिओनी के M6 को एक पॉवर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है.
अगर बैटरी के अलावा बात करें इन दोनों स्मार्टफोंस में मौजूद फीचर्स की तो जिओनी के M6 में आपको 5.5-इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले, 4GB की रैम और 64GB ROM मिल रही है जिसे आप 128GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं, फ़ोन में एक 13MP का रियर कैमरा सोनी के IMX 258 सेंसर के साथ और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
इसके अलावा बात करें दूसरे स्मार्टफ़ोन जिओनी M6 प्लस की तो इसमें आपको एक बड़ी डिस्प्ले यानी एक 6-इंच की डिस्प्ले मिल रही है. साथ ही इसमें आपको कैमरा भी बड़ा यानी 16MP का मिल रहा है. इसके अलावा बाकी फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं.
इसे भी देखें : पेटीएम 20 शहरों में देगा 1 दिन में डिलिवरी
इसे भी देखें : नासा ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली राकेट का किया सफल परीक्षण