जिओनी ने अपना प्रीमियम स्मार्टफ़ोन M2017 पेश किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 6,999 है. यानी इसकी भारतीय रुपयों में लगभग Rs. 68,400 में लिया जा सकता है.
जिओनी ने अपना प्रीमियम स्मार्टफ़ोन M2017 पेश किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 6,999 है. यानी इसकी भारतीय रुपयों में लगभग Rs. 68,400 में लिया जा सकता है. हालाँकि अभी इस स्मार्टफोन को चीन में ही पेश किया गया है और बाकी देशों में इसे कब पेश किया जाएगा इसके बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है.
हालाँकि जिओनी के इस M2017 स्मार्टफ़ोन में बहुत से शानदार स्पेक्स मौजूद हैं लेकिन इसकी सबसे बड़ी ख़ास बात इसकी 7000mAh क्षमता की बैटरी कही जा सकती है. स्मार्टफ़ोन में 3500mAh क्षमता की दो बैटरी दी गई हैं. इसके अलावा ये क्विक चार्ज 3.0 के साथ आई है. कंपनी का कहना है कि इसका विडियो प्ले बैक टाइम लगभग 25.89 घंटे का है और इसका स्टैंडबाय टाइम 915.42 घंटे का है.
इसके साथ ही साथ इसमें 5.7-इंच की QHD 1440x2560p की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 6GB की रैम भी है. फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
अगर कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है यानी इसमें 12MP+13MP का रियर कैमरा दिया गया है और इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है.