Gionee ने X1s स्मार्टफोन 4000 mAh बैटरी के साथ किया लॉन्च, कीमत Rs 12,999

Updated on 19-Sep-2017
HIGHLIGHTS

Gionee X1s स्मार्टफोन 21 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इस फोन में 13MP का रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Gionee India ने अपनी X सीरीज़ को बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन 'X1s' लॉन्च किया है और यह स्मार्टफोन भारत में Rs 12,999 की कीमत में 21 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. X1s में 13MP रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो फ़्लैश के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद है. 

Gionee के बिज़नेस इंटेलिजेंस और प्लानिंग के डायरेक्टर Alok Shrivastava ने कहा, "Gionee X1s के ज़रिए हम अपने ग्राहकों को अच्छी टेक्नोलॉजी, सेल्फी प्लस और बेहतर बैटरी कैपेबिलिटी ऑफर करना चाहते हैं."

X1s स्मार्टफोन में 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 5.2 इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है और साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जिसके ज़रिए आप 0.3 सेकंड्स में अपना फोन अनलॉक कर सकते हैं. इसके अलावा, Gionee X1s स्मार्टफोन 1.5GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर और एंड्राइड 7.0 OS पर चलता है. 

सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :