Gionee X1 स्मार्टफोन 5 इंच की डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

Updated on 22-Aug-2017
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

चीन के स्मार्टफोन निर्माता Gionee ने आज भारत में Gionee X1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत Rs 8,999 है. यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर के वेरिएंट्स में मौजूद है और सेल के लिए रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है. 

Gionee X1 स्मार्टफोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है जो 720×1280 पिक्चर का रेजोल्यूशन ऑफर करती है. यह स्मार्टफोन MT6737 1.3GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर, माली- T720 MP2 GPU, 2GB रैम और 16GB की इनबिल्ट मेमोरी से लैस है और इसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एमिगो 4.0 UI और एंड्राइड 7.0 पर चलता है और इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है. इस स्मार्टफोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. 

कैमरे के मामले में, इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश के साथ आता है वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का स्नैपर दिया गया है जो कि LED फ़्लैश के साथ उपलब्ध है. इस हैंडसेट का डाइमेंशन 144.3 x 72.2 x 8.8 mm और वज़न 145 ग्राम है. 

कनेक्टिविटी के लिए, यह डिवाइस डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, WiFi (802.11 b/g/n), GPS, AGS/GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो USB सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें एक्सलेरोमीटर, लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, ग्रेविटी और प्रोक्सिमिटी सेंसर उपलब्ध है. 

सोर्स, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :