MWC 2017: जियोनी A1, A1 Plus सेल्फी स्मार्टफोन हुए लॉन्च

Updated on 01-Mar-2017
HIGHLIGHTS

जियोनी A1 में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

MWC 2017 में जियोनी अपने सेल्फी स्मार्टफोन A1, A1 Plus लॉन्च कर दिए.ये दोनों फोन ही सेल्फी लेने के लिए डिजाइन किए गए हैं. A1 में 16 मेगापिक्सल और A1 Plus में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. ये दोनों डिवाइस bokeh इफेक्ट के साथ सेल्फी ले सकती हैं. इन दोनों डिवाइस में MaxxAudio फीचर मौजूद है और ये एंड्रॉयड नूगा पर काम करती हैं.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…  

जियोनी a1 प्लस (Gionee A1 Plus) के 20 मेगापिक्सल कैमरे के साथ f/2.0 अपर्चर लेंस है.फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप है जो 13 और 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है. इस हैंडसेट की रैम 4GB है. अगर प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में MediaTek Helio P25 SoC प्रोसेसर है. इसके अलावा इस फोन की बैटरी भी काफी दमदार है. इस फोन में 4550mAH की बैटरी मौजूद है. इस हैंडसेट में स्टोरेज  64GB है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

जियोनी A1 (Gionee A1) की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा है. अपर्चर इसमें भी A1 Plus के जैसे ही f/2.0 है. इस फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है. इस डिवाइस में डिस्प्ले 5.5 इंच  FHD AMOLED है. इस डिवाइस में 64GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. जियोनी A1 (Gionee A1)  की कीमत लगभग 24,600 रुपए है और A1 प्लस की कीमत 25,200 रुपए है.

इसे भी देखें: आप ऐसे कर सकते है जियो प्राइम मेम्बरशिप को एक्टिवेट

इसे भी देखें: रिलायंस जियो जल्द पेश करेगी दो नए टैरिफ प्लान, कीमत Rs. 149 से शुरू

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :