Gionee ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन S10 Lite की उपलब्धता के बारे में घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि S10 Lite पूरे भारत में आज से रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिये उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये है.
S10 Lite स्मार्टफोन की खास फीचर है, इसका 16MP का प्रोफेशनल सेल्फी कैमरा, जो ग्रुप सेल्फी, बोकेह सेल्फी जैसे कई मोड के साथ आता है. कंपनी ने ये फोन सेल्फी के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. फोन की बैटरी 3100mAh की है. डिवाइस में फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. ये डिवाइस एक मजबूत क्वॉलकॉम स्नैपड्रगन मोबाइल प्लेटफॉर्म क्वाड-कोर 1.4GHz द्वारा संचालित है. इसमें एंड्रॉयड 7.1 पर आधारित एमिगो 4.0 मौजूद है.
S10 Lite में व्हाट्सएप क्लोन की सुविधा है, जिससे यूजर्स अपना 3 व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं. डिवाइस में एक ब्लू लाइट फ़िल्टर होता है, जो यूजर्स की आंखों को आराम देता है और आप देर तक फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन में 4GB रैम और एक 32GB स्टोरेज है, आप स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं.
Gionee इंडिया ने इस लॉन्च के साथ कई बेहतरीन ऑफर्स की पेशकश करने के लिये PayTm और Jio से भी हाश मिलाया है. S10 Lite स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स को 250 रुपये का 2 PayTM कैशबैक वाउचर कोड मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप PayTM मॉल में कर सकते हैं. 250 रुपये का कैशबैक पाने के लिए आपको PayTM मॉल से 350 रुपये का सामान खरीदना होगा. जियो यूजर्स S10 Lite खरीदते हैं, तो उन्हें 309 या उससे अधिक के रिचार्ज पर 10 महीने तक 5 GB डाटा मिलेगा.