अपने प्रोडक्ट्स की संख्या को बढाते हुए जिओनी ने चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है – Gionee Steel 2. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है – 16GB तथा 32GB, हालांकि फिलहाल सिर्फ 16GB वाला वैरिएंट ही खरीदने के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत 1,299 युआन (लगभग 12,800 रूपये) रखी है. 32GB वाले वैरिएंट की कीमत के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
फुल-मेटल यूनीबॉडी डिजाईन के साथ आने वाले Gionee Steel 2 में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले लगी है जिसका रेजोल्यूशन है 720 x 1280 पिक्सल. फोन के अन्दर मीडियाटेक MT6737 चिपसेट लगा है जिसके भीतर 1.3 गीगाहर्ट्ज की गति से चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर तथा Mali-T720MP2 ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट मौजूद है.
इसे भी देखें: सुषमा स्वराज ने दी अमेज़न को चेतावनी, भारतीय झंडे वाली डोर मैट बेचने के लिए तुरंत मांगे माफ़ी वरना वीजा होगा रद्द
Gionee Steel 2 के बाकी के इंटरनल्स में 3GB की रैम शामिल है. दोनों ही वैरिएंट के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढाया जा सकता है. एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा कस्टमाइज किये हुए Amigo UI 3.0 यूजर इंटरफ़ेस के साथ आता है.
इसे भी देखें: PayTM ने जारी किया नया अपडेट: ट्रांजैक्शन लिमिट बढाने के साथ-साथ आये कई नए फीचर
Gionee Steel 2 के फ्रंट पर एक “होम की” भी दिया गया है जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है. फोन के पीछे 8 तथा आगे 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन का कैमरा बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है जैसे ऑटोफोकस, जिओ-टैगिंग, डिजिटल ज़ूम, पैनोरमा, टच फोकस, सेल्फ-टाइमर, फेस डिटेक्शन, स्माइल डिटेक्शन, एचडीआर, फेस ब्यूटी, व्वाईस कैप्चर, जेस्चर शॉट, जिफ मोड, पिक नोट्स तथा स्मार्ट स्कैन.
इसे भी देखें: 10 नहीं, अब व्हाट्सऐप पर एक बार में 30 फोटो भेज सकते है; ऐप में ही जिफ इमेज भी कर सकते है सर्च
कनेक्टिविटी सुविधाओं की बात करें तो Gionee Steel 2 वाई-फाई, 4G LTE, ड्यूल-सिम, वाई-फाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट (ओटीजी के साथ), जीपीएस तथा इन्फ्रारेड पोर्ट के साथ आता है. फोन में चार सेंसर भी दिए गए है – प्रोक्सिमिटी, एक्सिलेरोमीटर, कंपास तथा एम्बिएंट लाइट.
इसे भी देखें: 26 जनवरी को Nokia करेगी एक से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च, Nokia 6 को कर सकती है इंडिया में लॉन्च
Gionee Steel 2 के लम्बाई-चौड़ाई-मोटाई की बात करें तो इसका डायमेंशन 144.3 x 70.5 x 8.6 मिलीमीटर है, वहीं इसका वजन 160 ग्राम है. जिओनी ने इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी भी लगाई है जो 28 घंटे का टॉक-टाइम तथा 528 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देता है.
इसे भी देखें: फिंगरप्रिंट सेंसर तथा 4GB रैम से लैस Meizu M5s होने वाला है लॉन्च, बाकी स्पेसिफिकेशन भी है खास