इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन असाही ड्रैगनट्रेल कोटिंग है जो इसे खरोंच से बचाते हैं.स्मार्टफ़ोन 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर भी मौजूद है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जिओनी ने अपना पहला भारत में बना स्मार्टफ़ोन F103 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने मेक इन इंडिया पहल के तहत बनाया है. एफ कंपनी का नया लाइफ स्टाइल सीरीज है और इस सीरीज में F103 पहला फ़ोन है.
जियोनी के पहले मेड इन इंडिया फोन के लॉन्च के मौके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू नायडू और जियोन इंडिया के सीईओ व एमडी अरविंद वोहरा के अलावा जियोनी के प्रोसिडेंट विलियम लू भी उपस्थित थे.
आपको बता दें कि, इस साल की शुरुआत में जियोनी ने यह घोषणा की थी कि वह जल्द ही भारत में विनिर्माण शुरू करेगा. F103 मॉडल जियोनी का पहला फोन है जिसका निमार्ण फॉक्सकॉन द्वारा किया गया है. कंपनी ने इसके लिए आंध्र प्रदेश के वाईजैक में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन असाही ड्रैगनट्रेल कोटिंग है जो इसे खरोंच से बचाते हैं.स्मार्टफ़ोन 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में अमीगो 3.0 यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा.
गौरतलब हो कि, इस मौके पर कंपनी ने घोषणा की है कि वह इस साल अब तक 7 मिलियन से ज्यादा हैंडसेट बेच चुकी है और भारत में विनिर्माण की बदौलत कंपनी की योजना साल 2015-2016 तक इसे बढ़ाकर दो गूना करने की है.