digit zero1 awards

5000 mAh बैटरी और 4GB रैम से लैस ये नया स्मार्टफ़ोन हुआ भारत में लॉन्च

5000 mAh बैटरी और 4GB रैम से लैस ये नया स्मार्टफ़ोन हुआ भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस छह इंच की स्क्रीन वाले डिवाइस की प्री-बुकिंग अमेजन पर 17 नवंबर से 24 नवंबर के बीच की जा सकती है.

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए चीनी कंपनी Gionee इंडिया ने बुधवार को 'M7 Power' 16,999 रुपये में लॉन्च किया, जिसमें एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ विशिष्ट 3D फोटो फीचर है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा तथा 5,000 mAh की विशाल बैटरी है, जो 25 नवंबर से खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. 

इस छह इंच की स्क्रीन वाले डिवाइस की प्री-बुकिंग अमेजन पर 17 नवंबर से 24 नवंबर के बीच की जा सकती है. 

Gionee इंडिया के निदेशक (वैश्विक बिक्री) डेविड चांग ने कहा, "'M7 Power' एक और सहज ज्ञान युक्त उत्पाद है, जो सच्चे अर्थो में, यूजर्स को उच्चस्तर की गुणवत्ता और निर्बाध अनुभव के साथ सशक्त बनाएगा. इसमें 3D फोटो कांसैप्ट से लेकर फुलव्यू इनफिनिटी डिस्प्ले है."

चांग अब कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रमुख भी हैं. वह साल 2018 तक Gionee को देश के शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल करना चाहते हैं. कंपनी ने अब तक देश में 1.25 करोड़ फोन की बिक्री की है और इसकी बाजार हिस्सेदारी छह फीसदी है. 

इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 GB रैम और 64 GB रोम है, जिसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo