Gionee ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन F9 Plus लॉन्च कर दिया है लेकिन Mobile फोन को टक्कर देने के लिए बाज़ार में पहले से कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। भारत में इस Price सेगमेंट में Redmi Note 7 भी मोबाइल फोन को टक्कर देने के लिए तैयार है। हम इन दोनों बजट फोन्स के बीच Spcifications, Features और Price का कम्पेरिज़न कर रहे हैं।
Gionee ने 4 सितम्बर को Gionee F9 Plus Rs 7,690 की कीमत में लॉन्च किया है। F9 Plus जल्द ही कम्पनी के पार्टनर रिटेलर्स द्वारा सेल किया जाएग और साथ ही बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी डिवाइस सेल में आएगा। Redmi Note 7 का प्राइस थोड़ा ज़्यादा है और इसकी कीमत Rs 9,999 रखी गई है।
Gionee F9 Plus में 6.26 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक वॉटरड्राप नौच दिया गया है। Redmi Note 7 को ग्लास बैक, वॉटरड्रॉप नौच और फ्रंट और रियर पैनल पर 2.5D ग्लास दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2340×1080 पिक्सल के फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। स्मार्टफोन को फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Gionee F9 Plus स्मार्टफोन अननेम्ड ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 1.65GHz पर क्लोक्ड है और इसे 3GB रैम के साथ पेयर किया गया है। बात करें Redmi Note 7 की तो यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है जो ओक्टा कोर प्रोसेसर है और इसे 14nm प्रोसेस पर Kryo 260 कोर्स के साथ बनाया गया है और डिवाइस में एड्रेनो 512 GPU शामिल है।
Gionee F9 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा की बात करें तो रेड्मी नोट 7 में 12+2 मेगापिक्सल का डुअल AI कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है जो AI ब्यूटीफाई, AI सीन डिटेक्शन और AI पोर्ट्रेट सेल्फी ऑफर करता है।
Rs 7,690 में लॉन्च हुए Gionee F9 Plus में 4,050mAh की बैटरी दी गई है। F9 Plus को दो रंगों में पेश किया जाएगा। Redmi Note 7 में 4000mah की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 (18w) सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है। यह स्मार्टफोन ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर के विकल्पों में आया है।