चीन के स्मार्टफोन निर्माता Gionee ने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. ऐसा नहीं है कि यह पहली कंपनी है जिसने 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले ऑफर की है लेकिन Gionee एक लौती कंपनी है जिसने इस साल इस ट्रेंडिंग डिस्प्ले के साथ 8 फोंस लॉन्च किए हैं.
Gionee F6 में 5.7 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 720 है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो F6 में 13MP+2MP डुअल रियर कैमरा और एक 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसके बैक पर कैमरे के निचे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है, वहीं निचले हिस्से में 3.5mm जैक और माइक्रो USB पोर्ट मौजूद हैं.
Gionee F6 में 2970mAh की बैटरी मौजूद है और यह डिवाइस एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलता है. इस डिवाइस में डुअल सिम (केवल नेनो) सपोर्ट और फुल नेटकॉम सपोर्ट शामिल है. Gionee F6 की कीमत ¥1299 (~$197) है और यह डिवाइस स्टार, ब्लू और गोल्ड कलर के विकल्प में उपलब्ध है और इसे आधिकारिक वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है.
Gionee F205 में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 है. इस डिवाइस में मेटल और ग्लास डिज़ाइन के बजाए केवल ऑल मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है.इस डिवाइस को रेड पेंट किया गया है, Gionee F205 में डुअल सिल्वर ऐन्टेना लाइन्स मौजूद हैं.
Gionee F205 स्मार्टफोन 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है. यह डिवाइस मीडियाटेक MT6739 क्वैड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है जो डुअल VoLTE सपोर्ट के साथ आता है.
इस डिवाइस के बैक पर एक 8MP का कैमरा मौजूद है और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा ऑफर करता है. इस डिवाइस की बैटरी कैपेसिटी 2670mAh है. यह डिवाइस एंड्राइड 7.1 नूगा पर काम करता है.
Gionee F205 की कीमत ¥999 (~$151) रह्गेई और यह रेड और गोल्ड कलर के विकल्प में उपलब्ध होगा.
Gionee Steel 3 को भी ऑल मेटल डिज़ाइन दिया गया है लेकिन यह F205 से बहुत अलग है. इसके रियर पर दो टेक्सचर का डिज़ाइन दिया गया है. इसके टॉप और बॉटम के हिस्से को स्मूथ फिनिश दिया गया है लेकिन बीच के हिस्से को एक अलग फिनिश दिया गया है.
Steel 3 में 5.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 425, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैश है और इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की बात की जाए इस डिवाइस के फ्रंट और बैक पर 8MP के सेंसर मौजूद हैं. Steel 3 में 4000mAh की बैटरी मौजूद है और यह डिवाइस एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलता है. इस डिवाइस की कीमत ¥1399 (~$212) रहेगी और यह गोल्ड कलर में आता है.