स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम होगी और यह एंड्राइड मार्शमैलो पर काम करेगा.
अभी कुछ समय पहले ही जिओनी का GN5005 स्मार्टफ़ोन टीना पर देखा गया था. और अब जिओनी का एक और नया स्मार्टफ़ोन मॉडल नंबर F5 टीना पर नज़र आया है. इस लिस्टिंग में स्मार्टफ़ोन की इमेज और इसके कुछ स्पेक्स देखे गए हैं.
इस लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में 5.3-इंच की HD IPS डिस्प्ले 720x1280p के साथ दी गई है और इसमें 1.5GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी आपको मिल रहा है. साथ ही आपको बता दें कि इसमें आपको 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. इस स्टोरेज को आप 128GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है. साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 4000mAh क्षमता की एक बैटरी भी दी गई है.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन 4G, LTE सपोर्ट से लैस है और इसमें आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रोUSB पोर्ट, GPS, ग्रेविटी सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, और लाइट सेंसर भी मिल रहा है.