जियोनी F5 लॉन्च, 4GB रैम और 4000mAh की बैटरी से लैस
इस डिवाइस के साथ कंपनी एक सेल्फी स्टिक और USB लाइट भी फ्री दे रही है.
जियोनी F5 स्मार्टफ़ोन को अभी दिसम्बर में चीन की टेलीकॉम सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट किया गया था. अब इस स्मार्टफ़ोन को चीन में लॉन्च किया गया है. चीन में इस फ़ोन की कीमत Yuan 1799 (लगभग Rs. 17,613) है. यह स्मार्टफ़ोन गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में पेश किया गया है. इस डिवाइस के साथ कंपनी एक सेल्फी स्टिक और USB लाइट भी फ्री दे रही है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
जियोनी F5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.3-इंच की HD IPS 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4000mAh की बैटरी भी दी गई है.
इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर अगर नज़र डालें तो कंपनी ने इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया है. साथ ही यह 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. इसमें कनेक्टिविटी के ये 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, एक माइक्रोUSB पोर्ट, GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद है. इसकी मोटाई 7.7mm और वजन 162 ग्राम है.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)
इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये