Gionee ने भारत में लॉन्च किए F205 और Gionee S11 Lite स्मार्टफोन

Gionee ने भारत में लॉन्च किए F205 और Gionee S11 Lite स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

Gionee F205 की कीमत 8,999 रूपये और Gionee S11 Lite की कीमत 13,999 रूपये है।

Gionee ने आज भारत में दो नए स्मार्टफोन्स F205 और S11 Lite लॉन्च किए हैं। इन डिवाइसेज की खासियत इनकी फुल व्यू डिस्प्ले, फेस अनलॉक फीचर, बोकेह इफ़ेक्ट और ऐप क्लोन फीचर्स हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स एंड्राइड 7.1.1 नौगटी पर काम करता है जो कस्टम OS पर आधारित है।

Gionee F205 को रोज़, गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 8,999 रूपये है। यह स्मार्टफोन 26 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा Gionee S11 Lite की कीमत 13,999 रूपये है। यह डिवाइस ब्लैक, गोल्ड, डार्क ब्लू विकल्प मौजूद है और अगले महीने से इस डिवाइस की शिपिंग की जाएगी।

Gionee F205 स्मार्टफोन Amigo 5.0.11F पर काम करता है जो एंड्राइड 7.1.1 पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में  5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह डिवाइस मीडियाटेक MT6739 SoC और 2GB रैम से लैस है। ऑप्टिक्स की बात करें तो Gionee F205 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश के साथ आता है और सेल्फी के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। यह हैंडसेट 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 128GB बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi, GPS, माइक्रो USB, और 3.5mm जैक सपोर्ट करता है और इस डिवाइस में 2670mAh की बैटरी मौजूद है। इस डिवाइस का मेजरमेंट 148.40×70.7×7.95mm और वज़न 135.6 ग्राम है।

इसके अलावा, Gionee S11 Lite की बात करें तो यह डिवाइस एंड्राइड 7.1.1 पर आधारित Amigo OS 5.0.13S पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 435 SoC और 3GB रैम से लैस है। कैमरा डिपार्टमेंट पर नज़र डालें तो Gionee S11 Lite में 13 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो बोकेह इफ़ेक्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Gionee S11 Lite कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi, GPS, और 3.5mm हैडफ़ोन जैक ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन 3030mAh की बैटरी से लैस है और इसका मेजरमेंट 153.75x 72.6×7.85mm तथा वज़न 141 ग्राम है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo