जिओनी F103 प्रो स्मार्टफ़ोन लॉन्च, मार्शमैलो से लैस

Updated on 27-Jun-2016
HIGHLIGHTS

जिओनी F103 प्रो स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी जिओनी ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन F103 प्रो पेश किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,990 रखी है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

जिओनी F103 प्रो स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB की रैम भी मौजूद है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 2400mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 470 घंटों को स्टैंडबाय टाइम देती है. 

इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/AGPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फ़ोन का साइज़ 145.3 x 70.5 x 8.5mm और वजन 143 ग्राम है.

इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…

इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)

सोर्स

Connect On :