यह वही स्मार्टफ़ोन है जिसको अभी कुछ समय पहले सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर मॉडल GN9010 के नाम से लिस्ट किया गया था.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी 16 नवंबर को अपना नया स्मार्टफ़ोन ईलाइफ S6 पेश कर सकती है. दरअसल कंपनी ने जियोनी ईलाइफ S6 से सम्बंधित कुछ नई जानकारियां दी हैं.
कंपनी ने जो तस्वीर आज जरी की है उसमें जियोनी ईलाइफ S6 स्मार्टफ़ोन दिखाई दे रहा है. तस्वीर को देखने से पता चलता है कि फोन की बॉडी मैटल की बनी है और यह आईफोन की तरह गोल्ड वेरिएंट में है.
इसके साथ ही माना जा रहा है कि यह वही स्मार्टफ़ोन है जिसको अभी कुछ समय पहले सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर मॉडल GN9010 के नाम से लिस्ट किया गया था.
आपको बता दें कि इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. हाल ही में सामने आए कुछ लीक्स के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले हो सकती है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल हो सकता है. इसके साथ ही इसमें 1.3GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB की रैम होने की भी उम्मीद है.
इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है. उम्मीद है की इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.