जिओनी ने दिल्ली में 8 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले अपने एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाईट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. कहा जा रहा है कि इस इवेंट में जिओनी अपना शानदार स्मार्टफ़ोन E8 लॉन्च कर सकती है. इस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को चीन में जून में ही लॉन्च किया जा चुका है. बाकी अन्य मोबाइल फ़ोन निर्माताओं की तरह जिओनी का यह स्मार्टफ़ोन भी कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भी मिलेगा.
अगर स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की WQHD सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 2560×1440 पिक्सेल रेजोल्यूशन दी गई है. इसकी पिक्सेल डेंसिटी 490ppi है. बता दें कि अब तक सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में इस डिस्प्ले का इस्तेमाल करता आ रहा है. इसके साथ ही इस डिवाइस में 2GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6795 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें आपको पॉवरVR G6200 GPU भी मिल रहा है.
स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम दी गई है. साथ ही आपको इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि E7 की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी कैमरा को ही सबसे ज्यादा अहमियत दी गई है. फोटो ग्राफी के स्मार्टफ़ोन में 24 मेगापिक्सेल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ मिल रहा है, जो आपको ट्रू-टोन फ़्लैश से लैस मिलेगा. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है.
स्मार्टफ़ोन में अमीगो 3.1 UI दिया गया है जो एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. यह एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है जिसमें आपको 3500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट से भी लैस है. बता दें कि हाल ही जिओनी ने ड़ीक्सन और फॉक्सकॉन के साथ भारत में मोबाइल निर्माण के लिए साझेदारी की है.