जियोनी A1 स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4100mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च
यह फोन 31 मार्च अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा.
जिओनी भारत में अपना A सीरीज स्मार्टफोन जिओनी A1 (gionee a1) लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस डिवाइस का टीजर भी लॉन्च किया था. यह फोन 31 मार्च अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा यह फोन ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा.
इस फोन को सबसे पहले MWC 2017 में पेश किया गया था. इस डिवाइस के साथ A1 प्लस भी पेश किया गया था. माना जा रहा था कंपनी जिओनी A1 के साथ A1 प्लस भी भारत में लॉन्च कर सकती है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
जिओनी A1 में 5.5 इंट फुल HD AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजल्यूशन 1920 X 1080 पिक्सल है. इस डिवाइस में क्वाड-कोर मीडियाटेक 6755 हीलियो P10 प्रोसेसर है जिसके साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम है. इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में बैटरी 4100mAh है.
जिओनी के इस स्मार्टफोन में कैमरा 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें ऑटोफोकस, F2.0, 1/3.06 इंच, 5P लेंस और सेल्फी फ्लैश मौजूद है. यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई फाई, ब्ल्यूटूथ 4.1. GPS. और माइक्रो यूएसबी मौजूद है.
जिओनी A1 प्लस में 6 इंच की फुल HD स्क्रीन है जिसका रिजल्यूशन (1920 X 1080p) है. इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P 25 प्रोसेसर और 4GB रैम मौजूद है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है. इस डिवाइस में 4550mAh की पावरफुल बैटरी है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 64GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती
इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile