जिओनी भारत में अपना A सीरीज स्मार्टफोन जिओनी A1 लॉन्च करने की तैयारी में है और जल्द ही यह फोन भारत में लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस डिवाइस का टीजर भी लॉन्च कर दिया है. हालांकि इस डिवाइस की रिलीज डेट के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस फोन को सबसे पहले MWC 2017 में पेश किया गया था. इस डिवाइस के साथ A1 प्लस भी पेश किया गया था. माना जा रहा है कंपनी जिओनी A1 के साथ A1 प्लस भी भारत में लॉन्च कर सकती है.
जिओनी A1 में 5.5 इंट फुल HD AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजल्यूशन 1920 X 1080 पिक्सल है. इस डिवाइस में क्वाड-कोर मीडियाटेक 6755 हीलियो P10 प्रोसेसर है जिसके साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम है. इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
जिओनी के इस स्मार्टफोन में कैमरा 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें ऑटोफोकस, F2.0, 1/3.06 इंच, 5P लेंस और सेल्फी फ्लैश मौजूद है. यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई फाई, ब्ल्यूटूथ 4.1. GPS. और माइक्रो यूएसबी मौजूद है.
जिओनी A1 प्लस में 6 इंच की फुल HD स्क्रीन है जिसका रिजल्यूशन (1920 X 1080p) है. इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P 25 प्रोसेसर और 4GB रैम मौजूद है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है. इस डिवाइस में 4550mAh की पावरफुल बैटरी है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 64GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा है जिसमें ऑटोफोकस, F2.0, 1/3.06 इंच, 5P लेंस मौजूद है. फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल है. फ्रंट कैमरा बुकेह सेल्फी मोड फीचर भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G/LTE, WiFi, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.0 और GPS मौजूद है.