फेस्टिव सीज़न के चलते Amazon इस हफ्ते फ्लैगशिप डिवाइस A1 पर भारी छूट दे रहा है.
फेस्टिव सीज़न के चलते Amazon इस हफ्ते फ्लैगशिप डिवाइस A1 पर भारी छूट दे रहा है. Amazon आज इस डिवाइस पर 28% की छूट दे रहा है, जिससे Gionee A1 की कीमत Rs. 21,499 से कम हो कर Rs. 15,499 हो गई है.
Gionee के इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर, 1/3.06 इंच सेंसर, एक 5P लेंस और सेल्फी फ़्लैश के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि इसका सेल्फी फ़्लैश चेहरे पर रोशनी फ़ैलाने से रोशनी फ़ैलाने के काम आता है.
Gionee A1 में 4010mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी की 18W अल्ट्राफ़ास्ट चार्जिंग के ज़रिए 2 घंटों में पूरी बैटरी चार्ज हो सकती है.
Gionee A1 डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित एमिगो 4.0 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है और यह मीडियाटेक हेलिओ P10 (MT6755) SoC से लैस है. कैमरे की बात की जाए तो इसके बेक पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो 1/3.06 इंच के Sony IMX258 सेंसर और डुअल LED फ़्लैश के साथ आता है.
Gionee A1 में 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वरा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन का मेजरमेंट 154.5×76.5×8.5mm और वजन 182 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11/ a/b/g/n, ब्लूटूथ v4.0 और माइक्रो-USB पोर्ट शामिल किए गए हैं.