Gionee A1 Lite 20MP सेल्फी कैमरे के साथ हुआ लॉन्च

Gionee A1 Lite 20MP सेल्फी कैमरे के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

इसमें 4000mAh की बैटरी मौजूद है.

Gionee A1 Lite को आज लॉन्च किया गया है. फ़िलहाल यह नेपाल में लॉन्च किया गया है. नेपाल में Gionee A1 Lite की कीमत NPR 26,999 ( लगभग Rs 16,869) रखी गई है. यह रेड और ब्लैक रंग में 18 जून से नेपाल में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है.Flipkart पर Rs 300 से कम कीमत में मिल रही ये शानदार डील्स

Gionee A1 Lite में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.3-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280 X 720 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसोर और 3GB की रैम मौजूद है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम से भी लैस है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है और यह 4G सपोर्ट के साथ आता है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, जिसे फ़ोन में पीछे की तरफ दिया गया है.

Gionee A1 Lite में मौजूद कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो सिमें 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह 4000mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 4G, वाई-फाई, GPS/AGPS, माइक्रो USB, 3.5 mm ऑडियो जैक और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स भी मौजूद है.  

सोर्स, इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo