इस ‘Mother’s Day 2019’ गिफ्ट करें ये खास 10,000 रुपए तक के स्मार्टफोन्स

इस ‘Mother’s Day 2019’ गिफ्ट करें ये खास 10,000 रुपए तक के स्मार्टफोन्स
HIGHLIGHTS

Tecno Camon i4 में मौजूद है ट्रिपल रियर कैमरा

Xiaomi Redmi 7 की शुरुआती कीमत है 7,999 रूपये

Mother’s Day 2019 को अपनी माँ के लिए आप और भी ख़ास बना सकते हैं, एक शानदार तोहफ़े ले साथ। मई के दूसरे संडे को मनाया जाने वाला Mother’s Day  आने वाला है।  ऐसे में हम आपके लिए लाये हैं स्मार्टफोन्स की ऐसी रेंज जिसे आप अपनी माँ को गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको   नहीं समझ आ रहा है कि आप कौन सा स्मार्टफोन चुनें , तो हम आपकी इसी समस्या का समाधान अपनी लिस्ट में लेकर आये हैं जिसमें 5 ऐसे फ़ोन्स दिए गए हैं जो जाने-माने ब्रांड्स हैं और कई शानदार फीचर्स और स्पेक्स के साथ आते हैं।  इनमें Redmi, Samsung, Realme जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।  इसके साथ ही हमने आपके बाजार का भी ध्यान रखा है और ऐसे फ़ोन्स चुने हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपए के अंदर ही है।  आइये जानते हैं इन फ़ोन्स के बारे में-

Tecno Camon i4

Camon i4 एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है जिसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप  मिलता है। इसके तहत आपको 13MP का प्राइमरी कैमरा F1.8 aperture के साथ, 8MP कैमरा 120 degree ultra-wide lens के साथ और 2MP live focus lens आपको  मिलता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16 MP AI कैमरा 4-in-1 big pixel technology के साथ दिया गया है। इसके साथ ही यह ही स्मार्टफोन HiOS, CAMOIN i4 Artificial intelligence सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 2.0 Ghz Helio A22 64Bit QuadCore processor 2+32GB & 3+32GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ, Helio P22 Octacore processor 4+64 GB स्टोरेज वैरिएंट  के साथ दिया गया है। इसमें आपको 3500mAh हाई कैपेसिटी बैटरी HiOS 4.6 सॉफ्टवेयर के AI Power management feature के साथ मिलती है।

CAMON i4 की एक खास बात और है कि anti-oil fingerprint sensor के साथ आता है जिससे आप आसानी से हर परिस्थिति और मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टफोन 2GB + 32GB वैरिएंट में 9,599 रुपए का है, 3GB + 32GB वैरिएंट में 10,599 रुपए का और 4GB + 64GB वैरिएंट में 11999 रुपए का मिलता है। आप इस फ़ोन को 4 रंगों में खरीद सकते हैं जिनमें Midnight black, Aqua Blue, Nebula Black और Champagne Gold शामिल हैं।

Xiaomi Redmi Note 7

Redmi Note 7 ग्लास बैक, वॉटरड्रॉप नौच और फ्रंट और रियर पैनल पर 2.5D ग्लास के साथ आता है। आप इसे भी चुन सकते हैं क्योंकि इसमें आपको मिलती है 6.3 इंच की LCD डिस्प्ले दी और यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC पर रन करता है जो ओक्टा कोर प्रोसेसर है। साथ ही इसे 14nm प्रोसेस पर Kryo 260 कोर्स के साथ बनाया गया है और डिवाइस में एड्रेनो 512 GPU शामिल है।

ऑप्टिक्स की बात करें Redmi Note 7 में 12+2 मेगापिक्सल का डुअल AI कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है जो AI ब्यूटीफाई, AI सीन डिटेक्शन और AI पोर्ट्रेट सेल्फी ऑफर करता है। डिवाइस में 4000mah की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 (18w) सपोर्ट करती है। Redmi Note 7 की तो डिवाइस के बेस वैरिएंट की कीमत 9,999 रूपये रखी गई है जो 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आया है।

Xiaomi Redmi 7

इस रेडमी डिवाइस को आप तीन रंगों में खरीद सकते हैं जिनमें लूनर रेड, कॉमेट ब्लू और एक्लिप्स ब्लैक शामिल हैं। डिवाइस में 6.26 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और यह HD+ LCD IPS डिस्प्ले है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिला है। Redmi 7 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 और 4000mAh बैटरी के साथ उतारा गया है। इसके साथ ही डिवाइस में आपको 3.5 हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर मिल रहा है।  वहीँ P2i नेनो कोटिंग के ज़रिए इसे स्प्लैश प्रुफ बनाया गया है। कम्पनी की मानें तो डिवाइस में बैटरी 2 दिन की बैटरी लाइफ दी गयी है।

वहीँ ऑप्टिक्स के तहत डिवाइस में 12+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर AI कैमरा दिया गया है जो 60fps पर फुल HD विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है और साथ ही AI पोर्ट्रेट मोड और AI सीन डिटेक्शन को भी शामिल किया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो 360 डिग्री AI फेस अनलॉक सपोर्ट करता है।

Realme 3

Realme 3 के साथ ही कंपनी ने अपने कैमरा को अपग्रेड किया है।  इतना ही नहीं, डिजाईन को भी काफी हद तक सुधारा है। फोन में आपको 3D ग्रेडिएंट यूनीबॉडी डिजाईन, ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्राप नौच के साथ मिलता है। साथ ही फोन में मीडियाटेक Helio P70 प्रोसेसर भी दिया गया है और 4,230mAh क्षमता की बैटरी भी इसमें मौजूद है। इसके अलवा मोबाइल फोन एंड्राइड 9 पाई पर चलता है।  इसके अलावा आपको बता देते हैं इस मोबाइल फोन को दो वैरिएंट्स में भारत में लॉन्च किया गया है। आप इस मोबाइल फोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 8,999 रुपए और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ 10,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M10

सैमसंग का यह स्मार्टफोन Galaxy M10 L1 वाइडवाइन सर्टिफिकेशन के साथ आता है यानी यूज़र्स ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के ज़रिए HD कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। Samsung Galaxy M10 में 6.22 इंच की इनफिनिटी-V TFT HD+ स्क्रीन दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। स्मार्टफोन कम्पनी के Exynos 7870 SoC पर रन करता है और इसे 2GB या 3GB रैम में खरीदा जा सकता है जिसके साथ 16GB और 32GB स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो Galaxy M10 में आपको डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे एक 13MP का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.9 है और दूसरा 5MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5MP का सेंसर दिया गया है जो फेस अनलॉक सपोर्ट करता है और डिवाइस में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। डिवाइस में 3400mAh की बैटरी मौजूद है और इसके 2GB रैम वैरिएंट की कीमत 7,990 रुपए रखी गई है जबकि 3GB रैम वैरिएंट को आप 8,990 रुपए में खरीद सकते हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo