इसमें स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर 1.5GHz प्रोसेसर, एड्रेनो 405 ग्राफ़िक्स और 2GB की रैम भी मौजूद होगी.
हुवावे ने 12 जून को अपना नया फ़ोन हॉनर 5A पेश किया है. वैसे तो उम्मीद थी कि कंपनी हॉनर 5A और हॉनर 5A प्लस को एक साथ पेश करेगी, लेकिन कंपनी ने सिर्फ हॉनर 5A को ही पेश किया है. बता दें कि, अभी हाल ही में हॉनर 5A प्लस को GFXBench वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, इस लिस्टिंग से इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है.
लिस्टिंग के अनुसार, यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 पर आधारित होगा. इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720p होगा. साथ ही इसमें स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर 1.5GHz प्रोसेसर, एड्रेनो 405 ग्राफ़िक्स और 2GB की रैम भी मौजूद होगी. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है, इससे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के जा सकती है.
बता दें कि, अभी हाल ही में हॉनर 5A प्लस स्मार्टफ़ोन को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर भी देखा गया था. इस लिस्टिंग के अनुसार, हॉनर 5A प्लस स्मार्टफ़ोन में 1.8GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 5.5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इस फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है.