अमेज़न पर चल रहा है फैब फोंस फेस्ट (Amazon Fab Phones Fest)
जानें कैसे सस्ते में मिलेगा Xiaomi 11 Lite NE 5G
पूरे 7000 रूपये के डिस्काउंट के साथ खरीदें Xiaomi 11 Lite NE 5G फोन
अमेज़न इंडिया (Amazon India) हमेशा ही अपने ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक ऑफर पेश करता है और अब एक बार फिर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फैब फोंस फेस्ट शुरू किया गया है। अमेज़न (Amazon) पर यह सेल 28 नवम्बर तक चलने वाली है। आज हम सेल के दौरान शाओमी के 5G फोन (Xiaomi 5G phone) Xiaomi 11 Lite NE पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसे सेल में 5000 रूपये कम दाम में बेचा जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 31,999 रुपये से घटकर 26,999 रुपये हो गई है। हालांकि बताते चलें कि यह ऑफर फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर उपलब्ध है।
सेल के दौरान अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो Rs 2000 की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। अगर आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट कर के इंस्टेंट Rs 2000 का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस तरह आप Xiaomi 11 Lite NE पर पूरे Rs 7000 का डिस्काउंट पा सकते हैं। यहां से खरीदें
Xiaomi 11 Lite NE 5G के स्पेक्स
Xiaomi 11 Lite NE 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G (Qualcomm Snapdragon 778G) के साथ पेयर किया गया है जो Kryo 670 ओक्टा कोर 6nm प्रोसेस पर तैयार किया गया चिपसेट है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है तथा इसे लिकुइड कूल तकनीक के साथ उतारा गया है।
डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में 10-बिट FHD+ OLED Dot डिस्प्ले दी गई है जिसका सीजे 6.55 इंच है और यह डॉल्बी विजन सपोर्ट करती है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP सुपर मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। यहां से खरीदें