Infinix, Transsion Group का प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड Flipkart की Big Billion Days Sales के दौरान अपने जाने माने प्रोडक्टस पर भारी छूट देने वाला है। Flipkart की यह सेल सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के शोरनर ने बाताया वो क्यों हुए सीरीज से बाहर
इंफीनिक्स हॉट 12 प्ले, स्मार्ट 6, स्मार्ट 6 प्लस, नोट 12 और हॉट 12 प्रो जैसे स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट ऑफर पर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त, ग्राहक इनफिनिक्स के लैपटॉप पर बड़ी छूट की उम्मीद कर सकते हैं- अपना पहला लैपटॉप खरीदने के इच्छुक छात्रों और कामकाजी पेशेवरों के पास भी चुनने के लिए कई विकल्प होंगे। Infinix की टीवी रेंज पर भी भारी छूट दी जाएगी।
ग्राहक बिग बिलियन डेज़ सेल्स इवेंट के दौरान फ्लिपकार्ट पर मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लाखों अन्य प्रोडक्टस पर साल के अंत में सबसे बड़ी छूट और सर्वश्रेष्ठ ऑफ़र का आनंद ले सकते हैं। हालांकि इसके आगे की जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन जैसे ही आगे और डील्स के बारे में जानकारी हमें मिलती है, यह जानकारी आप तक पहुंचा दी जाने वाली है। हालांकि इतना जरूर है कि आपको Infinix Products पर बेस्ट ऑफर और डील तो मिलने ही वाले हैं।
यह भी पढ़ें: मुश्किल उबर राइड के दौरान लोगों की मदद करेगा लाइव सुरक्षा एजेंट
नए लॉन्च हुए Infinix Note 12 Pro की बात करें तो यह भारत में आया पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक के नए बजट चिपसेट के साथ आया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G99 SoC द्वारा संचालित है और इसके खास फीचर्स में AMOLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग शामिल है।
Infinix Note 12 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 है और फोन को व्हाइट, ब्लू व ग्रे कलर के विकल्पों में पेश किया गया है। डिवाइस की पहली सेल 1 सितंबर से Flipkart पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: सैमसंग और सस्ता कर दिया अपना पहले से ही सस्ता ये Galaxy Phone, देखें नई कीमत
Infinix Note 12 Pro 4G मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। G99 SoC को 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसकी मैक्समम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। ग्राफिक्स का काम Arm Mali G57 GPU संभाल रहा है। डिवाइस में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 60Hz है और डिवाइस को 256GB स्टॉरिज दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 108MP का मुख्य कैमरा, डेप्थ सेन्सर और एक AI लेंस मिल रहा है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। Infinix Note 12 Pro में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग मिल रही है। फोन एंड्रॉइड 12 के साथ आए XOS 10.6 पर काम करता है। अन्य फीचर्स में 5GB वर्चुअल रैम, 4D वाइब्रैशन, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सि पोर्ट, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, और ब्लूटूथ सपोर्ट मिल रहा है।