Apple iPhone 13 बेहतरीन डील्स के साथ Rs 55,900 से कम में मिल रहा है। लेकिन हमें यह मानना होगा कि यह सीधा डिस्काउंट नहीं मिल रहा है और इसमें एक्स्चेंज वैल्यू और एक्स्चेंज बोनस शामिल हैं जिसमें बैंकिंग पार्टनर्स द्वारा मिल रहे कैशबैक ऑफर भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सेल शुरू होते ही सेकंड में बिके OnePlus 10 Pro के सारे यूनिट, जानें क्या बनाता है इसे खास
iPhone 13 को पिछले साल Rs 79,900 की कीमत में लॉन्च किया गया था जिसमें 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। एप्पल के रीसेलर इंडिया आईस्टोर ICICI Bank Debit और Credit, Kotak Bank डेबिट और क्रेडिट कार्ड व SBI क्रेडिट कार्ड से ख़रीदारी पर Rs 6,000 का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। इस तरह आईफोन की कीमत Rs 73,990 हो जाएगी।
रीसेलर आकर्षक एक्स्चेंज ऑफर भी दे रहे है जिसके तहत आप पुराना वर्किंग स्मार्टफोन एक्स्चेंज करने पर Rs 15000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। रीसेलर सही कंडीशन iPhone XR 64GB के एक्स्चेंज पर Rs 15000 का डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप पूरा डिस्काउंट पाते हैं तो ग्राहकों को Rs 3000 का एक्स्चेंज बोनस भी दिया जाएगा जिससे iPhone 13 की कीमत कम होकर Rs 55,900 हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: शुरू हो चुकी है Vivo V23 Pro की सेल, Flipkart पर इस कार्ड से खरीदने पर मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट
ध्यान देना होगा कि अगर आप iPhone 11 या और कोई स्मार्टफोन एक्स्चेंज करते हैं तो बेहतर एक्स्चेंज बेनिफ़िट मिलेगा।
iPhone 13 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है जो वॉटर-रेसिस्टंट बॉडी के साथ अति है। फोन को एप्पल का ऑल-न्यू सिनेमाटिक मोड दिया गया है और यह नए डायगोनल कैमरा डिज़ाइन के साथ आता है। नया आईफोन (new iphone) A15 Bionic चिपसेट द्वारा संचालित है और फोन पिछले आईफोन 12 की तुलना में अधिक बैटरी बैकअप देता है।