भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार (smartphone market) में जहां एक ओर कंपनियां नए-नए स्मार्टफोन (new smartphone) लॉन्च करती हैं वहीं पुराने फोंस को सेल (sell) करने के लिए नए ऑफर भी लाती हैं। अब एक नई खबर आ रही है कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने प्रतिद्वंदियों जैसे एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vi) को टक्कर देने के लिए नया ऑफर पेश किया है।
देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपोनोई रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने 4जी जियोफोन (4G JioPhone) पर बढ़िया ऑफर दे रही है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 4जी जियोफोन को खरीदने पर आपको 2 साल के लिए रिचार्ज कराने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: बड़े कैमरा और क्वालकॉम प्रॉसेसर के साथ लॉन्च हुआ Poco X4 Pro
हम बात कर रहे हैं आज Rs 1999 वाले रिचार्ज प्लान की जिसके तहत कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन, 48GB डाटा और लंबे समय तक कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।
जियोफोन (JioPhone) के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में SD कार्ड स्लॉट के साथ अल्फान्यूमैरिक कीपैड दिया गया है। डिवाइस में हैडफोन जैक (headphone jack) दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में टॉर्च लाइट, रिंगटोन, कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर, कॉल हिस्ट्री और फोन कॉन्टैक्ट दिए गए हैं।
डिवाइस में 1500mAh बैटरी दी गई है जो 9 घंटे का टॉकटाइम ऑफर करती है। फोन में 0.3MP रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन कुल 18 भाषाएं सपोर्ट करता है। साथ ही फोन को My Jio, JioPay, JioCinema, JioSaavn, JioGames, JioRail, WhatsApp, GoogleAssistant, JioVideocall, Messages सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 300km से अधिक रेंज देगा ये इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगी कीमत