बेहतरीन मौका, सस्ते में मिल रहैं हैं ये स्मार्टफोन्स

Updated on 26-Feb-2019
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट की मंथ-एन्ड मोबाइल फेस्ट सेल का आयोजन हो चुका है जहां आप बड़े ब्रांड्स के मोबाइल फ़ोन्स पर डिस्काउंट्स पा सकते हैं। यह सेल 28 फरवरी तक चलेगी जिसमें हॉनर, सैमसंग जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।

खास बातें:

  • 28 फरवरी तक फ्लिपकार्ट की सेल
  • Honor 9N वैरिएंट्स पर डिस्उकाउंट्स
  • Pixel 2 XL की कीमत में भी कटौती

 

Honor 9N, Samsung Galaxy S8, Infinix Note 5, और LG G7 ThinQ उन फ़ोन्स में शामिल हैं जिनपर फ्लिपकार्ट पर आयोजित होने वाले Month-End Mobiles Fest में डिस्काउंट किया जा रहा है। यह Flipkart सेल यूज़र्स के लिए 28 फरवरी तक चलेगी इसके साथ ही बाकी ब्रांड्स जैसे Poco F1 भी सेल का हिस्सा हैं और इनके तहत no-cost EMI ऑफर्स भी आते हैं। इसके साथ ही Asus ZenFone मॉडल्स, जिनमें ZenFone 5Z, ZenFone Max Pro M2, और ZenFone Max Pro M1 शामिल हैं, पर भी डिस्काउंट जारी है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी कम दाम में यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।

ये हैं स्मार्टफोन्स पर डील्स

डील्स में Honor 9N 3GB RAM/ 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 8,499 रुपए की कीमत में लाया जा रहा है जबकि इसकी लॉन्च कीमत 11,999 रुपए है। Honor 9N 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज वैरिएंट जिसे 13,999 रुपए की कीमत में लांच किया गया था, इस सेल में 10,499 रुपए की कीमत में लाया जा रहा है। वहीँ इसके 6GB RAM/ 128GBपर कोई डिस्काउंट नहीं है। 

Samsung Galaxy S8 को भी 30,990 रुपए की कीमत में लाया जा रहा है और साथ ही यूज़र्स को पुराने डिवाइस के बदले 13,750 रुपए तक का डिस्काउंट अलग से मिलेगा। Flipkart सेल में Honor 9i को भी 10,999 रुपए की कीमत में लाया जा रहा है, जिसे 17,999 रुपए की कीमत में अक्टूबर 2017 में लांच किया गया था।

Infinix Note 5 के 3GB RAM/ 32GB स्टोरेज वैरिएंट को इस सेल में आप 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं जब्कि इसकी लांच कीमत 9,999 रुपए है। वहीँ इसके 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज वैरिएंट को इस सेल में 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं जिसकी लॉन्च कीमत 11,999 रुपए है। Google Pixel model में आप Pixel 2 XL 64GB स्टोरेज मॉडल को 37,999 रुपए में ले सकते हैं जिसकी लॉन्च कीमत 45,499 रुपए है।

LG G7 ThinQ को 27,999 रुपए में और LG V30+ 4GB RAM/ 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 24,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही आपको 3,000 रुपए तक का अलग से डिस्काउंट Poco F1 की खरीद पर मिलेगा। आसुस के Asus ZenFone 5Z, ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max Pro M1 के साथ ZenFone Lite L1 पर भी डिस्काउंट है।  साथ ही ऑनलाइन फ़ोन की खरीद पर यूज़र्स को कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी कम दाम में मिलता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

MWC 2019: Huawei फोल्डेबल फोन करेगा लॉन्च

MWC 2019: Samsung Galaxy A30 हुआ लॉन्च, जानें स्पेक्स और कीमत

Connect On :