digit zero1 awards

एप्पल आईफ़ोन 6S 32GB स्पेस ग्रे वेरियंट अब मिल रहा है सिर्फ Rs. 40,999 में

एप्पल आईफ़ोन 6S 32GB स्पेस ग्रे वेरियंट अब मिल रहा है सिर्फ Rs. 40,999 में
HIGHLIGHTS

वैसे एप्पल आईफ़ोन 6S 32GB के सिल्वर वेरियंट की कीमत Rs. 45,000 है.

एप्पल आईफ़ोन 6S (Apple Iphone 6S) भारत में मिलने वाले सबसे बढ़िया स्मार्टफ़ोन्स में से एक है, हालाँकि बेस्ट होने के साथ ही एप्पल आईफ़ोन 6S (Apple Iphone 6S) की कीमत भी काफी अधिक है. पहले एप्पल आईफ़ोन 6S (Apple Iphone 6S) का बेस वेरियंट 16GB की स्टोरेज के साथ आता था, लेकिन अब एप्पल ने अपने सभी वेरियंट्स को अपग्रेड किया है और अब भारत में मिलने वाले सभी आईफ़ोन कम से कम 32GB स्टोरेज ऑप्शन आते हैं. Apple iPhone 6S (Space Grey, 32GB), अमेज़न पर 40,999 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वैसे अब बता दें कि, एप्पल आईफ़ोन 6S 32GB स्पेस ग्रे वेरियंट (Apple Iphone 6S) अब ऑनलाइन शॉपिंग  वेबसाइट अमेज़न (Amazon) पर Rs. 40,999 की कीमत में उपलब्ध हो गया है. साथ ही इस आईफ़ोन पर EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है. वैसे एप्पल आईफ़ोन 6S 32GB के सिल्वर वेरियंट (Apple Iphone 6S) की कीमत Rs. 45,000 है. Apple iPhone 6S (Space Grey, 32GB), अमेज़न पर 40,999 रूपये में खरीदें

एप्पल आईफ़ोन 6s (Apple Iphone 6S) के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.7-इंच की रेटिना HD डिस्प्ले दी गई है. यह 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. आपको बता दें कि, आईफ़ोन में स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन नहीं मिलता है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. Apple iPhone 6S (Space Grey, 32GB), अमेज़न पर 40,999 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा

इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo