digit zero1 awards

Realme C25Y को Flipkart पर खरीद रहे हैं तो आज है खास ऑफर, UPI पेमेंट से Rs 500 तक का एक्सट्रा डिस्काउंट

Realme C25Y को Flipkart पर खरीद रहे हैं तो आज है खास ऑफर, UPI पेमेंट से Rs 500 तक का एक्सट्रा डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

Realme C25Y को Flipkart पर बढ़िया डिस्काउंट के साथ खरीदें

Rs 12,199 के दाम में मिल रहा है Realme C25Y

एक्स्चेंज ऑफर में खरीदने पर पा सकते हैं बढ़िया डिस्काउंट

अगर आप एक नया स्मार्टफोन (New smartphone)  खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको एक बढ़िया ऑफर के बारे में बता रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Realme C25Y को एक खास ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है। फोन की कीमत Rs 13,999 है।

यह भी पढ़ें: गर्मियां शुरू होने से पहले ही सस्ते में खरीद लें ये AC, रेफ्रिजरेटर और एयर कूलर, देखें बेस्ट डील्स

 

Realme C25Y की कीमत (Realme C25Y Price)

Realme C25Y की कीमत Rs 13,999 है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 14% के बाद Rs 11,999 में सेल किया जा रहा है। स्मार्टफोन को Gpay, Phonepe, एसबीआई-पे, पेटीएम, ट्रूकॉलर, भीम-यूपीआई, फ्री-चार्ज, एक्सिस-पे, सैमसंग-पे या फिर मोबीक्विक से पेमेंट कर के खरीदते हैं तो UPI ऑफर के तहत Rs 500 तक का कैशबैक मिलेगा जिससे फोन की कीमत और कम होकर Rs 11,499 हो जाएगी। अगर आप फोन को एक्स्चेंज ऑफर के तहत खरीदते हैं तो Rs 11,550 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस तरह आप दमदार डिस्काउंट के साथ फोन को खरीद सकते हैं। यहां से खरीदें

realme c25y

Realme C25Y के स्पेक्स

Realme C25Y (रियलमी C25Y) में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत है। डिस्प्ले के टॉप  पर वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और यह फोन एंडरोइड 11 पर आधारित Realme R Edition पर काम करता है। डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। डिवाइस ओक्टा-कोर Unisoc T610 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Poco के इन फोंस को जल्द ही मिलने वाला है MIUI 13 का नया अपडेट

Realme के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह 8160×6144 पिक्सल के रेजोल्यूशन की इमेज क्लिक कर सकता है। डिवाइस को 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक और व्हाइट कैमरा दिया गया है।  

Realme C25Y में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 48 दिन का स्टैंड बाय टाइम ऑफर करती है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लुटूथ, GPS, 4G VoLTE और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo