सैमसंग ने हाल ही में Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को ग्लोबल पैमाने पर लॉन्च किया है। इसी के बाद कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अब, कंपनी ने एक आकर्षक रिस्पॉन्स की रिपोर्ट दी है कि इन डिवाइसेज के लिए लगभग एक लाख प्री-बुकिंग्स की गईं। सैमसंग ने अपनी इस योजना का भी खुलासा किया है कि जिन ग्राहकों ने इन स्मार्टफोंस को प्री-बुक किया है उन्हें अर्ली डिलीवरी की सुविधा मिलेगी।
कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 दोनों फोंस 18 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इच्छुक ग्राहक इस तारीख से इन हैंडसेट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकेंगे। यह ध्यान देना आवश्यक है कि इस सेल के लिए प्री-बुकिंग ऑफर्स वैलिड नहीं होंगे।
सैमसंग के अनुसार, जिन ग्राहकों ने नए फोल्डेबल फोंस को प्री-बुक करने कि प्रक्रिया में हिस्सा लिया है उन्हें ये डिवाइसेज अडवांस में प्राप्त होंगे। कंपनी ने घोषणा की है कि फोंस की डिलिवरी 11 अगस्त से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi Mix Fold 3 इस दिन लॉन्च के लिए तैयार, Samsung और Google की बढ़ी टेंशन
Galaxy Z Fold 5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है और इसे 12GB रैम के साथ पेयर किया गया है। यह डिवाइस तीन स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आता है जो 256GB, 512GB और 1TB हैं। इस फोन में आपको 7.6-inch QXGA+ डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें 6.2-इंच HD+ कवर स्क्रीन दी गई है। ये दोनों पैनल 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं।
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में 85 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 10MP सेल्फी कैमरा और 4MP अंडर डिस्प्ले कैमरा मिल रहा है। वहीं पीछे की तरफ 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP वाइड एंगल कैमरा और 10MP टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है। साथ ही फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4400mAh ड्यूल बैटरी दी गई है जो 25W अडाप्टर के जरिए 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है। इसका पॉवर अडाप्टर आपको अलग से खरीदना होगा। यह डिवाइस IPX8 रेटिंग के साथ आता है और कहा गया है कि यह 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी में रह सकता है।
दूसरी ओर बात करें Galaxy Z Flip 5 की तो यह फोल्डेबल फोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शंस ऑफर करता है जिनमें 256GB और 512GB शामिल हैं। इसमें आपको 3700mAh ड्यूल बैटरी मिलेगी जो 25W अडाप्टर के साथ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। इसी के साथ आपको फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पॉवर शेयर का सपोर्ट भी मिल रहा है।
सैमसंग का कहना है कि Galaxy Z Flip 5 एक स्टाइलिश और यूनिक फोल्डेबल एक्सपीरियंस ऑफर करता है और यह एक पॉकेट-साइज़ डिवाइस है जिसे सेल्फ-एक्सप्रेशन के लिए डिजाइन किया गया है। यह हैंडसेट अधिक कास्टमाइजेशन ऑप्शंस ऑफर करता है।