सैमसंग गैलेक्सी टैब E LTE पेश, 8-इंच डिस्प्ले से लैस

Updated on 09-Jun-2016
HIGHLIGHTS

डिवाइस में 5000mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसके अलावा इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

सैमसंग ने बाज़ार में अपना नया टैबलेट गैलेक्सी टैब E LTE पेश किया है. यह टैबलेट क्वाड-कोर 1.3GHz प्रोसेसर और 8-इंच की डिस्प्ले से लैस है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. फ़िलहाल इस डिवाइस को कनाडा में पेश किया गया है. इस डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इसके साथ ही यह डिवाइस 1.5GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस में 5000mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसके अलावा इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इस डिवाइस का साइज़ 212.1 x 126.1 x 8.9mm और वजन 360 ग्राम है. यह टैबलेट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. सैमसंग गैलेक्सी टैब E LTE की कीमत CAD 290 (लगभग $228) है.

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ 2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 2GB रैम से लैस

इसे भी देखें: LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन मिल रहा है Rs. 1 में

Connect On :