दोनों फोंस के डिजाइन काफी हद तक अपने पूर्ववर्ती फोंस की तरह ही हैं.
Galaxy S9 duo के बारे में एक बार फिर से लीक हुआ है, इस बार इवान ब्लास द्वारा एक इमेज लीक हुआ हैं. Galaxy S9 और S9+ की लीक इमेज देखकर एक बार में ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि ये कोई नये डिवाइस हैं. दोनों फोंस के डिजाइन काफी हद तक अपने पूर्ववर्ती फोंस की तरह ही हैं. यानि कि इनका डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए S8 और S8+ की तरह ही हैं. लेकिन, नये डिवाइस में पूर्ववर्ती के मुकाबले पतले बेज़ल मौजूद है, खासकर निचले हिस्से में.
हालांकि लीक इमेज में फोंस के पीछे का हिस्सा नहीं दिख रहा है, लेकिन ब्लास ने पुष्टि की है कि S9 के पीछे का डिजाइन S8 से अलग है.S9 में जिसमें वर्टिकली प्लेस होगा और उसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा, ताकि फिंगरप्रिंट सेंसर तक यूजर्स की पहुंच काफी आसान हो.
ये भी कहा जा रहा है कि S8 और S8+ की तुलना में S9 और S9+ एक दूसरे से काफी अलग हैं. 6.2 इंच के S9+ में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद होगा. जबकि 5.8 इंच के S9 में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होगा.
S9+ में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जबकि S9 सिंगल कैमरा से लैस होगा. दोनों फोंस के रियर कैमरे में वैरिएबल अपर्चर f2.4 से f1.5 और 480fps 720p स्लो मोशन रिकॉर्डिंग मौजूद होगा. ये फोन 25 फरवरी को MWC में लॉन्च किया जायेगा और 16 मार्च से बिक्री के लिये उपलब्ध होने की उम्मीद है.