कई Galaxy S8 और S8+ स्मार्टफोंस यूज़र्स ने अक्टूबर पैच के अपडेट के बाद धीमी चार्जिंग की शिकायत की है. कुछ यूज़र्स के अनुसार फोन को चार्ज होने में 4-6 घंटों का समय लग रहा है.
सैमसंग के Galaxy S8 और Galaxy S8+ डिवाइसेज़ में अक्टूबर सिक्योरिटी पैच अपडेट के बाद फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के खत्म होने की ख़बरें आ रही है. SamMobile की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ यूज़र्स का कहना है कि उनका फोन चार्ज होने में 4-6 घंटों का समय लग रहा है. कई यूज़र्स ने ट्विटर और सैमसंग कम्युनिटी फोरम पर अपनी निराशा जताई है.
कुछ यूज़र्स ने अपने डिवाइस को सैमसंग के दूसरे ओरिजिनल चार्जर के साथ फ़ास्ट चार्जिंग विकल्प के साथ चार्ज करने की कोशिश की लेकिन यह तरीका भी काम नहीं आया. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं है कि इस समस्या को नवम्बर सिक्योरिटी पैच के साथ ठीक किया गया है या नहीं.
वर्तमान में नीदरलैंड में Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8+ के लिए नवम्बर सिक्योरिटी अपडेट जारी किया जा चुका है और जल्द ही अन्य देशों के यूज़र्स को भी यह अपडेट मिलेगा. यह अपडेट दोनों स्मार्टफोन की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी में सुधार लाता है और Wi-Fi KRACK एक्सप्लॉइट को फिक्स करता है. इस OTA अपडेट का साइज़ 545 MB है और इसका बिल्ड नंबर G950FXXU1AQK7 है. यूज़र्स इस अपडेट को अपने फोन की सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट टैब के अन्दर चेक कर सकते हैं.
सैमसंग ने हाल ही में अपने Samsung Galaxy S8 और S8 Plus के लिए UK में एंड्राइड 8.0 ओरियो बीटा अपडेट जारी किया है. यह ओरियो अपडेट नवम्बर सिक्योरिटी पैच के साथ आता है. जल्द ही यह अपडेट US और दक्षिण कोरिया के यूज़र्स के लिए भी जारी किया जाएगा. इस बीटा वर्जन का साइज़ 623 MB है और यह कई बग फिक्सेज़ और स्टेबिलिटी अपडेट्स के साथ आता है.