सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S7, S7 एज के लिए जारी किया बग फिक्सिंग अपडेट

Updated on 22-Apr-2016
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोंस गैलेक्सी S7 और S7 एज के लिए भारत में नया अपडेट जारी किया है, इस अपडेट का साइज़ 1MB है और इसके जरिये फ़ोन में मौजूद कुछ बग फिक्स होंगे साथ ही फ़ोन की परफॉरमेंस भी थोड़ी और बेहतर होगी.

मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज के लिए एक छोटा सा अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के जरिए इन दोनों फ़ोन में मौजूद कुछ बग फिक्स होंगे. यह अपडेट 1MB साइज़ का है और इसके जरिये कुछ बग फिक्स होंगे साथ ही फ़ोन की परफॉरमेंस भी थोड़ी और बेहतर होगी.

यह नया अपडेट सैमसंग द्वारा पिछले हफ्ते जारी किए गए अपडेट को फॉलो करता है, इसके जरिए फ़ोन का टच और स्थिरता बेहतर होती है. साथ ही नए एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच और स्केवेड फोटोज का शेप ठीक होता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

सैमसंग ने अभी इस अपडेट के जारी किया है और उम्मीद कि जा सकती है कि आपके फ़ोन में भी यह अपडेट जल्द ही मिल जाएगा. लेकिन अगर आप इस अपडेट को जल्द पाना चाहते हैं तो आप अपने गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज फ़ोन के सेटिंग मेनू में जाकर खुद भी इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं कि यह आपके फ़ोन को भी मिलना शुरू हो गया है या नहीं.

इसे भी देखें : LeEco ने लॉन्च किये USB Type-C इयरफोंस और हेडफोंस

इसे भी देखें: एसर लिक्विड जेस्ट प्लस आधिकारिक तौर पर पेश, 5000mAh की बैटरी से लैस

सोर्स

Connect On :