अब ‘पिंक गोल्ड’ रंग में लॉन्च हुए गैलेक्सी S7, S7 एज स्मार्टफ़ोन
यह दोनों स्मार्टफोंस पिंक गोल्ड के अलावा ब्लैक ओनिक्स, गोल्ड प्लैटिनम, वाइट पर्ल और सिल्वर टाइटेनियम रंग में पहले से ही उपलब्ध है. अब यह दोनों फ़ोन पांच रंगों में उपलब्ध होंगे.
लगता है जैसे सभी मोबाइल निर्माता कंपनियों ने एप्पल के ‘रोज गोल्ड’ रंग को टक्कर देने की ठान ली है. अभी कुछ समय पहले ही सोनी ने अपने एक स्मार्टफ़ोन का पिंक वर्जन पेश किया है, वहीँ अब सैमसंग भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.
दरअसल सैमसंग ने बाज़ार में अपने गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज को ‘पिंक गोल्ड’ रंग में लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस नए वर्जन को आज ही पेश किया है, फ़िलहाल इसे सिर्फ साउथ कोरिया में ही लॉन्च किया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है यह जल्द ही कई और बाज़ारों में भी उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
वैसे आपको बता दें कि, यह दोनों स्मार्टफोंस पिंक गोल्ड के अलावा ब्लैक ओनिक्स, गोल्ड प्लैटिनम, वाइट पर्ल और सिल्वर टाइटेनियम रंग में पहले से ही उपलब्ध है. अब यह दोनों फ़ोन पांच रंगों में उपलब्ध होंगे.
इसे भी देखें: शाओमी ने 2016 की पहली तिमाही में 14.8 मिलियन स्मार्टफ़ोन बेचे: HIS
इसे भी देखें: सोनी A6300 मिररलेस कैमरा 4K विडियो सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 74,990