Samsung की सिक्योरिटी वेबसाइट के अनुसार Galaxy S6, और Galaxy S6 Edge को अब कोई नए एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलेंगे।
Samsung की सिक्योरिटी वेबसाइट पर से पहले Galaxy S6, और Galaxy S6 Edge के साथ-साथ S6 Edge+ और S6 Active को भी हटा दिया गया था और माना जा रहा था कि अब इन सभी डिवाइसेज़ को कोई नए एंड्राइड अपडेट्स नहीं मिलेंगे। बाद में इस लिस्ट में S6 Edge+ और S6 Active को शामिल कर लिए गया है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि ये फोंस S6 और S6 Edge की तरह इतने पुराने नहीं हैं।
अप्रैल 2015 में रिलीज़ किए गए Galaxy S6 लाइनअप को एंड्राइड लोलीपॉप के साथ पेश किया गया था, लेकिन अब पिछले कुछ अपडेट्स पाने के बाद ऐसा लग रहा है इस फोन का आखिरी OS अपडेट एंड्राइड नौगट ही रहेगा। इन फोंस को आखिरी सिक्योरिटी पैच अपडेट फ़रवरी में मिला था। Amazon India पर Samsung के इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट
मंथली सिक्योरिटी अपडेट पाने वाले मॉडल्स की लिस्ट Samsung की सिक्योरिटी वेबसाइट पर मौजूद है जिसमें Galaxy S सीरीज़ के (S9, S9+, S8, S8+, S8 Active, S7, S7 edge, S7 Active, S6 edge+, S6 Active) स्मार्टफोंस, Galaxy Note सीरीज़ के (Note 8, Note 5) और Galaxy A सीरीज़ के (A5 (2016), A5 (2017), A8 (2018) स्मार्टफोंस शामिल हैं।