बता दें कि सैमसंग का गैलेक्सी S5 SM-G900F मॉडल ज्यादातर देशों में उपलब्ध है. गैलेक्सी S5 SM-G900F सैमसंग का एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है जिसे कंपनी ने साल 2014 में पेश किया था.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अभी एक महीना पहले ही अपने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S5 के लिए मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया था, और अब सैमसंग ने अपने इस फ़ोन को मॉडल नंबर गैलेक्सी S5 SM-G900F के लिए भी यह अपडेट जारी कर दिया है. बता दें कि सैमसंग का गैलेक्सी S5 SM-G900F मॉडल ज्यादातर देशों में उपलब्ध है. गैलेक्सी S5 SM-G900F सैमसंग का एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है जिसे कंपनी ने साल 2014 में पेश किया था.
फ़िलहाल के लिए श्री लंका में मौजूद गैलेक्सी S5 SM-G900F के यूजर्स को मार्शमैलो 6.0.1 का अपडेट मिल रहा है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यूरोपियन और दूसरी जगहों पर भी इसका अपडेट मिलेगा.
जैसे कि अब आपको बता चल गया है कि कंपनी ने अपने इस फ़ोन के लिए यह नया अपडेट जारी कर दिया है, लेकिन अभी आपके गैलेक्सी S5 फ़ोन को यह अपडेट मिलने में थोड़ा और समय लग सकता है. हालाँकि अगर आपको ये अपडेट जल्दी चाहिए तो आप अपने गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन पर मैन्युअली भी इस अपडेट को चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स मेनू में जाना होगा.