22 जनवरी को इंडिया आ रहा Galaxy S25 Ultra, पहले ही बेहद सस्ता हो गया Galaxy S24 Ultra, गोल्डन चांस हाथ से न जाने दें
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 2025 अगले हफ्ते आयोजित होने वाला है।
इसका मतलब है कि नई जनरेशन का Galaxy S25 Ultra मॉडल बस कुछ ही दिनों में डेब्यू करने वाला है।
वर्तमान में Galaxy S24 Ultra भारी डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है।
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 2025 अगले हफ्ते आयोजित होने वाला है, जिसका मतलब है कि नई जनरेशन का गैलेक्सी S सीरीज मॉडल बस कुछ ही दिनों में डेब्यू करने वाला है। अब जैसे ही हम Samsung Galaxy S25 सीरीज के मॉडल्स का इंतज़ार कर रहे हैं, पिछली जनरेशन के S सीरीज स्मार्टफोन्स की कीमतों में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भारी कटौती देखने को मिल रही है।
वर्तमान में Galaxy S24 Ultra भारी डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है, जिससे ग्राहक इस फ्लैगशिप मॉडल को एक उचित कीमत पर घर ले जा सकते हैं। यह प्राइस कट गैलेक्सी S25 सीरीज के लॉन्च से ठीक एक हफ्ते पहले आया है, यानि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स नई जनरेशन के फ्लैगशिप मॉडल्स की सेल के लिए पूरी तरह तैयारी कर रहे हैं। आइए Amazon पर गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स को देखते हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra प्राइस कट (यहाँ से खरीदें)
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत भारत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 1,34,999 रुपए है। हालांकि, अमेज़न पर यह इस समय केवल 1,07,990 रुपए में उपलब्ध है, यानि ग्राहकों को इस फ्लैगशिप मॉडल पर 20% का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। यह प्राइस ड्रॉप ऑनलाइन अभी चल रही Amazon Republic Day Sale के कारण भी हो सकता है।
ई-कॉमर्स डिस्काउंट्स के साथ-साथ ग्राहक Galaxy S24 Ultra की कीमत को और भी घटाने के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। अमेज़न लिस्टिंग के मुताबिक, ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपए तक का 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर 22,800 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। हालांकि, एक्सचेंज रेट स्मार्टफोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।
आपको Galaxy S24 Ultra को क्यों खरीदना चाहिए?
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा कुछ बड़े अपग्रेड्स जैसे कि टाइटेनियम फ्रेम और गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ था। ये दो एडीशन अपकमिंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल में भी मौजूद होंगे। S24 अल्ट्रा स्मार्टफोन पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है जो पॉवरफुल परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
इस स्मार्टफोन को इसकी अनोखी कैमरा परफॉर्मेंस के लिए भी जाना जाता है क्योंकि इसमें एक क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें एक 200MP का मेन कैमरा और 3x और 5x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करने वाले दो टेलीफ़ोटो लेंस मिलते हैं। इसके अलावा, यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ 24 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। इस तरह, Galaxy S24 Ultra बिना रुकावट वाली शानदार परफॉर्मेंस देता है।
Disclaimer: इस लेख में affiliate links मौजूद हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile