सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S24 Ultra को एक भारी प्राइस कट मिला है, जो ग्राहकों को इसे अब तक की सबसे किफायती कीमत पर खरीदने का मौका देता है। इसके बेस 12GB + 256GB मॉडल की MRP अमेज़न पर 1,34,999 रुपए है, जबकि यह प्रीमियम डिवाइस अब केवल 96,850 रुपए (टाइटेनियम ग्रे) में लिस्टेड है।
लेकिन, यह डील और भी बेहतर हो सकती है! अमेज़न इस फोन पर 22,650 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है जिसके तहत आप अपना पुराना फोन देकर नए गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत को घटाकर केवल 74,200 रुपए पर ला सकते हैं। अपने टॉप-टायर फीचर्स, कटिंग-एज हार्डवेयर और अविश्वसनीय कीमत के साथ Galaxy S24 Ultra उन लोगों के लिए एक स्टील डील है जो 2025 आने से पहले अपने फोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं।
Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन इस समय 38000 रुपए से ज्यादा के एक तगड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा अमेज़न का एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन और मॉडल के आधार पर अतिरिक्त बचत करने में भी आपकी मदद करता है। उदाहरण के लिए, अगर आप Samsung Galaxy S23 (256GB) को अच्छी कंडीशन में ट्रेड-इन करते हैं तो यह आपके 15,250 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू दे सकता है, जिससे गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा का फाइनल प्राइस घटकर केवल 81,600 रुपए हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: शुरू हो गई पहले से ही सस्ते 5G Phone, Moto G35 की सेल, घर ले जाएँ इस धांसू ऑफर में
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा एक 6.8-इंच QHD+ डायनेमैक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह ड्यूरेबल टाइटेनियम से बना है और लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप से लैस है। इसके अलावा लाइव ट्रांसलेट और नोट असिस्ट जैसे AI टूल्स इसमें रोजमर्रा के कामों के लिए एक स्मार्ट टच जोड़ देते हैं।
इस स्मार्टफोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP का मेन सेंसर, 5x ज़ूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 10MP 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस मिलता है, जबकि आगे की तरफ इसमें एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा है। इसकी 5000mAh की दमदार बैटरी पूरे दिन भरोसेमंद परफॉर्मेंस देती है।
Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है, ऐसे में S24 Ultra उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो डिस्काउंट की कीमत पर प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं। इंतज़ार करने से आपको बेशक लेटेस्ट टेक जरूर मिल सकता है, लेकिन अभी चल रही डील आपकी जेब पर भारी पड़े बिना ही फ्लैगशिप परफॉर्मेंस को सुनिश्चित करती है।