सैमसंग इस समय कई स्मार्टफोंस पर काम कर रही है और उम्मीद है कि कंपनी गैलेक्सी ऑन7 (2016) को जल्द ही बाज़ार में लॉन्च करे, यह फ़ोन ओरिजिनल ऑन7 की जगह लेगा. नए फ़ोन में अपने ओल्ड वर्जन के मुकाबले में बेहतर स्पेक्स मौजूद होंगे.
अभी हाल ही में ऑन7 (2016) को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर लिस्ट किया गया था. इस लिस्टिंग में इस फ़ोन के कई स्पेक्स भी सामने आये हैं और अब FCC की लिस्टिंग से भी इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स कनफर्म्ड हो गए हैं. इस फोन में 3,300mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. हालाँकि FCC की लिस्टिंग में इस फ़ोन के ज्यादा स्पेक्स के बारे में नहीं बताया गया है. लेकिन इस लिस्टिंग में इस फ़ोन के साइज़ के बारे में बताया गया है, इस फ़ोन का साइज़ 151.5 x 74.9 x 8 mm है. इस डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4G LTE जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.
TENAA की लिस्टिंग के अनुसार, ऑन7 (2016) स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच 1080P डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 625 चिपसेट, 3GB की रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसका वजन 166.7 ग्राम होगा.