यह 4GB की रैम से लैस होगा और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.
अभी हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन को एनटूटू पर देखा गया था. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई थी. अब इस स्मार्टफ़ोन को GeekBench पर देखा गया है. यहाँ इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में जानकारी मिली है. इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 (क्वाड-कोर 1.59GHz) प्रोसेसर मौजूद है. यह 4GB की रैम से लैस होगा और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.
GeekBench की लिस्टिंग में दिए गए स्पेक्स एनटूटू पर मौजूद लिस्टिंग में दिए गए स्पेक्स से काफी मिलती जुलते हैं. जैसे कि- QHD डिस्प्ले, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. साथ ही यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है.
वैसे बता दें कि, कुछ समय पहले ही नोट 7 मॉडल नंबर SM-N930F को GeekBench पर देखा गया था. लेकिन SM-N930F के स्पेक्स बहुत ही अलग हैं. इसमें ओक्टा-कोर 1.5GHz CPU, 3GB रैम और एंड्राइड 7.0 नॉगट मौजूद है.