सैमसंग का अब तक का सबसे बड़ा फोन गैलेक्सी नोट 8

Updated on 25-Aug-2017
HIGHLIGHTS

गैलेक्सी S8 और S8 प्लस से कितना अलग है गैलेक्सी नोट 8

Note 8 सैमसंग का अब तक सबसे बड़ा फोन है. इसमें 6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ कई आकर्षक फीचर्स हैं. ये सैमसंग की गैलेक्सी लाइनअप में महंगे फोनों में से एक है. महंगे फोनों में गैलेक्सी S8 और S8 प्लस भी शामिल है. बड़े साइज के अलावा Note 8 में डुअल रियर कैमरा और सिग्नेचर S पेन स्टाइलस है, जो दूसरे गैलेक्सी फोन से अलग है. आइये देखते है Note 8 गैलेक्सी S8 और S8 प्लस से किन मायनों में अलग और बेहतर है. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी Note 8

 6.3 इंच का बड़े डिस्प्ले वाला फोन है Note 8. इस फोन का डुअल रियर कैमरा इसका मुख्य आकर्षण है. 12MP डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा यूजर्स को खासा पसंद आएगा. इसमें ओक्टा-कोर-क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है. 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा काम करता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और 3,300mAh की बैटरी है.alaxy

गैलेक्सी S8 प्लस

गैलेक्सी S8 प्लस 6.2 इंच का फोन है. इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगा मौजूद है. इसमें 12MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. 4GB रैम और 64 स्टोरेज मौजूद है. इसमें भी ओक्टा-कोर-क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर काम करता है. इसमें 3,500mAh की बैटरी है. S8 Plus: What's

गैलेक्सी S8 

गैलेक्सी S8 का डिस्प्ले 5.8 इंच का है. इसमें गैलेक्सी S8 प्लस की ही तरह एंड्रॉयड 7.0 नूगा काम करता है. इसमें भी 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसमें ओक्टा-कोर-क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 3000mAh की बैटरी है. इसमें भी 12MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

सोर्स

Connect On :