सैमसंग के गैलेक्सी नोट 5 स्मार्टफोन के बाद गैलेक्सी नोट 6 स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर पिछले कई दिनों से खुलासे हो रहे. गैलेक्सी नोट 6 के बारे अब जो बात पता चली है कि इस फोन को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है.
इसे भी देखे: [Hindi – हिन्दी] Bose SoundTouch 10 Review Video
बता दें कि पहले इस फोन के लॉन्च को लेकर खबर थी की इसे जुलाई में पेश किया जा सकता है. लेकिन जाने-माने अमेरिकन ब्लॉगर इवान ब्लास ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर ट्वीट कर खुलासा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 को अमेरिका में 15 अगस्त के करीबन लॉन्च किया जा सकता है.
बता दें कि गैलेक्सी नोट 6 में स्नैपड्रैगन 823 SoC, 5.8 इंच का QHD डिस्प्ले हो सकता है. फोन में 6GB या 8GB रैम मौजूद हो सकता है. इसके अलावा खबर ये भी है कि सैमसंग इसके ‘लाइट वेरिएंट’ पर भी काम कर रहा है जिसमें SD820 चिपसेट, 1080p डिस्प्ले, और 4GB रैम हो सकता है.
इसे भी देखे: पेबल स्मार्टवॉच अब भारत में. जाने इसकी कीमत
इसे भी देखे: सैमसंग गैलेक्सी टैब A 10.1 (2016) पेश, एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से लैस