हाल ही में दो हफ्ते पहले खबर आई थी कि मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी सीरिज में गैलेक्सी नोट 6 के दो नए वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है. एक जो फ्लैट स्क्रीन के साथ और दूसरा कर्वड एज के साथ होगा.
इसे भी देखे : [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage)
ये बताना मुश्किल है की कौन सा मॉडल लाइट में बाज़ार में उतारा जायेगा. अगर खबरों पर यकीन करें तो आने वाले नए फोन में कुछ नए स्पेक्स दिए गए है जिसमें कि SD820 SoC, 1080p डिस्प्ले रेसोलुशन (साइज़ 5.8इंच) और 4GB रैम के साथ दिया गया है.
ये सुनने में थोड़ा अजीब है की इतने भारी भरकम स्पेक्स के साथ इस फोन को लाइट वर्जन कहा जा रहा है लेकिन इसमें यकीन करने के अलावा हमारे पास और कोई ऑप्शन भी नहीं है. गैलेक्सी नोट 6 के स्पेक्स लीक होने के बाद माना जा रहा है की इसमें स्नैपड्रैगन 823, 5.8 इंच की QHD डिस्प्ले और 6 (या 8) GB रैम हो सकता है.
हाँलाकि अभी तक इन बातो की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसलिए इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ बताना मुश्किल है.
इसे भी देखे : सैमसंग गैलेक्सी A4 स्मार्टफ़ोन हो सकता है 5.5-इंच डिस्प्ले से लैस
इसे भी देखे : मोटोरोला मोटो X 2016 की नई तसवीरें लीक, पूरी तरह बदला डिजाईन